Raj Kapoor Movies|Raj Kapoor Birth Anniversary| हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर का जन्म शताब्दी (14 दिसंबर) वर्ष झारखंड में भी मनाया जा रहा है. राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर के मल्टीप्लेक्स में उनकी फिल्में दिखाई जा रहीं हैं.

जमशेदपुर के पीएम मॉल मल्टीप्लेक्स में हर दिन देखें 2 फिल्में

राज कपूर शताब्दी समारोह 13 से 15 दिसंबर तक देश भर में चलेगा. झारखंड के जमशेदपुर शहर में बिष्टुपुर के पीएम मॉल मल्टीप्लेक्स में हर दिन राज कपूर की 2-2 फिल्में दिखायी जाएंगी. यह जानकारी पीएम मॉल के नीतेश कुमार ने दी.

‘आग’ और ‘बॉबी’ जैसी फिल्में देख सकेंगे राज कपूर की जयंती पर

उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को फिल्म ‘आग’ से राज कपूर की 100वीं जयंती पर आयोजित होने वाले समारोह का आगाज होगा. यह शो शाम 6 बजे शुरू होगा. इसके बाद शाम 9:05 बजे से दूसरे शो में फिल्म ‘बॉबी’ दिखाई जायेगी.

15 दिसंबर को आखिरी शो में दिखाई जाएगी ‘श्री 420’

शनिवार (14 दिसंबर) को अपराह्न 3:40 बजे ‘मेरा नाम जोकर’ और शाम 8:35 बजे फिल्म ‘संगम’ प्रदर्शित की जायेगी. 15 दिसंबर को दोपहर 3:40 बजे फिल्म ‘संगम’ और रात को 8:15 बजे फिल्म ‘श्री 420’ दिखायी जायेगी.

Also Read

राजकपूर ने अलग ही अंदाज में कहा था ”जीना इसी का नाम है…”

Raj Kapoor Birth Anniversary: क्लैप बॉय के रूप में की करियर की शुरुआत, फिर यूं बने हिंदी सिनेमा के शोमैन