Jamshedpur news. प्रखंड परिसर में बनेगा पार्क, बैठने की होगी व्यवस्था : सुमित प्रकाश
टाटा मोटर्स के सफाई कर्मियों ने चलाया साफ-सफाई अभियान
Jamshedpur news.
जमशेदपुर प्रखंड सह कार्यालय के परिसर में शनिवार को साफ-सफाई अभियान चलाया गया. समुचित देखभाल नहीं होने की वजह से परिसर में छोटे-छोटे पौधे व झाड़ियां उग गये थे. साथ ही कई जगहों पर गंदगी का अंबार जमा हो गया था. प्रखंड विकास अधिकारी सुमित प्रकाश ने बताया कि प्रखंड प्रशासन के आग्रह पर टाटा मोटर्स के सफाईकर्मियों द्वारा पूरे प्रखंड परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया. गंदगी की वजह से प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर काफी खराब दिखता था. साफ-सफाई के बाद मनरेगा योजना के तहत प्रखंड परिसर को पार्क के रूप में डेवलप करने की योजना है. पार्क बनने के बाद पेड़-पौधे और बैठने की भी व्यवस्था की जायेगी. ब्लॉक परिसर में 5जी का टावर लगाने का कार्य चल रहा है. सर्विस शुरू होने के बाद इंटरनेट की समस्या से निजात मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है