सरला बिड़ला अकादमी बेंगलुरु का टॉपर बना शहर का गर्ग विग
सरला बिड़ला अकादमी, बेंगलूरु का टॉपर बना शहर का गर्ग विग
फोटो- 6 गर्ग विग
जमशेदपुर.
बिष्टुपुर सर्किट हाउस के रहने वाले गर्ग विग ने आइसीएसइ बोर्ड की आइएससी कॉमर्स संकाय की परीक्षा में 96.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. सरला बिड़ला अकादमी, बेंगलुरु में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर उसने टॉपर का खिताब अपने नाम किया है. सरला बिड़ला अकादमी, बेंगलुरु एक बोर्डिंग स्कूल है. गर्ग कक्षा छठी से यहां पढ़ाई कर रहा है. गर्ग के दादा स्वर्गीय जोगेंद्र लाल विग शहर के जानेमाने व्यवसायी थे. उनके पिता हरीश विग जमशेदपुर में व्यवसाय करते हैं. उनके परिवार के ओम प्रकाश जग्गी और अन्य सदस्यों ने भी गर्ग की सफलता के लिए बधाई दी है. गर्ग ने बताया कि वह परीक्षा के वक्त छह- सात घंटे पढ़ाई करता था. उसे सीयूइटी की परीक्षा में शामिल होना है. उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी या मुंबई के कॉलेज में दाखिला लेकर आगे की पढ़ाई करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है