Narendra Modi Gift: जमशेदपुर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 सितंबर को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में दोपहर तीन बजे से सभा होगी. इसके पहले पीएम मोदी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 21 हजार करोड़ की कई योजनाओं का शिलान्यास और चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को बिष्टुपुर तुलसी भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.

पीएम नरेंद्र मोदी का क्या है कार्यक्रम?

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सोनारी हवाई अड्डा से सीधे टाटानगर रेलवे स्टेशन जायेंगे, जहां सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां लगभग डेढ़ घंटा रहेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से गोपाल मैदान के लिए रवाना होंगे, जहां सभा को संबोधित करेंगे. सभा में कोल्हान प्रमंडल के कार्यकर्ता शामिल होंगे. गोपाल मैदान से सोनारी एयरपोर्ट लौटने के क्रम में प्रधानमंत्री रोड शो कर सकते हैं. बाबूलाल मरांडी ने ऐसी संभावना व्यक्त की है. कार्यक्रम का रूट भाजपा की जिला समिति तय करेगी. गोपाल मैदान में मंच बनाने का निर्देश दे दिया गया है.

बाबूलाल मरांडी ने कहां का दौरा किया स्थगित?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मरांडी की स्टेशन मार्ग का दौरा करने की योजना थी, लेकिन उसके पहले ही सांसद आदित्य साहू और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम स्थल का भ्रमण करने चले गये. इस बात की जानकारी बाबूलाल मरांडी को नहीं थी, वे उन लोगों का इंतजार तुलसी भवन में करते रहे. उनके साथ के वरीय नेता उन्हें फोन पर संपर्क करते रहे. जब बाबूलाल मरांडी को जानकारी मिली कि आदित्य साहू व कर्मवीर सिंह स्टेशन चले गये हैं, तो उन्होंने अपना दौरा स्थगित कर सर्किट हाउस जाने का फैसला किया. सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद वे सोनारी हवाई अड्डा से हेलीकॉप्टर से रांची के लिए प्रस्थान कर गये.

Also Read: Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक, मुख्यमंत्री ट्रांसजेंडर पेंशन योजना समेत 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Also Read: Jharkhand News: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची में ‘सशक्त सेना-समृद्ध भारत प्रदर्शनी’ का किया उद्घाटन