मानगो इंटर स्टेट बस टर्मिनस: 2024 में पूरा होना है काम, लेकिन कोई नहीं डाल रहा टेंडर

नगर विकास विभाग के सहयोग से झारखंड अरबन डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) की ओर से इसका टेंडर निकाला गया है. अब किसी तरह उसको बनाने का काम शुरू कराने की कोशिश हो रही है. करीब 208.62 करोड़ रुपये की लागत से टेंडर निकाला गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2023 5:13 AM
an image

जमशेदपुर: राज्य सरकार द्वारा धनबाद, जमशेदपुर और रांची में बनने वाले इंटर स्टेट बस टर्मिनस (आइएसबीटी) की योजना कछुआ चाल में धरातल पर उतारी जा रही है. योजना के तहत मानगो के डिमना और पारडीह चौक के बीच वसुंधरा एस्टेट के पास इंटर स्टेट बस टर्मिनस बनाया जाना है. इसे लेकर टेंडर निकाला गया था, लेकिन टेंडर डालने वाला ही नहीं आ रहा है.

नगर विकास विभाग के सहयोग से झारखंड अरबन डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) की ओर से इसका टेंडर निकाला गया है. अब किसी तरह उसको बनाने का काम शुरू कराने की कोशिश हो रही है. करीब 208.62 करोड़ रुपये की लागत से टेंडर निकाला गया था. नये बस टर्मिनस में एसी डोरमेट्री, पूछताछ और पर्यटक सूचना केंद्र, टिकट कार्यालय और वेटिंग हॉल बनाया जाना है. ग्राउंड प्लस पांच मंजिला भवन, 200 से अधिक बसों को खड़ी होने की व्यवस्था व बसों के खुलने के लिए अत्याधुनिक प्लेटफार्म बनाया जाना है. 24 बसों के खुलने का प्लेटफार्म बनेगा. एक साथ 96 बसों की पार्किंग हो सकेगी.

13.7 एकड़ जमीन से अधिक एरिया में मानगो डिमना चौक से पारडीह मोड़ के बीच वसुंधरा एस्टेट के पास इसको बनाया जाना है. इसमें से 10 एकड़ जमीन आइएसबीटी निर्माण के लिए सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना से नगर विकास विभाग को हस्तांतरित कर दी गयी है.

Exit mobile version