मानगो : अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार जख्मी
मानगो डिमना रोड में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सड़क पर गिरा देख कर आस पास के लोगों ने उसे लेकर एमजीएम अस्पताल आये.
जमशेदपुर :
मानगो डिमना रोड में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सड़क पर गिरा देख कर आस पास के लोगों ने उसे लेकर एमजीएम अस्पताल आये. जहां डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया. व्यक्ति के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिलने और बेहोश होने के कारण उसके नाम-पता के बारे में जानकारी नहीं मिली पायी. घटना गुरुवार देर रात करीब 11.30 बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार व्यक्ति डिमना चौक से मानगो की ओर आ रहा था.उसी दौरान कोई अज्ञात वाहन उसे धक्का मार कर फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है