ज्योति इंटर स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप शुरू, 192 खिलाड़ी हुए शामिल
jamshedpur sports news. डीबीएमएस कदमा में गुरुवार से ज्योति इंटर स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत हुई.
जमशेदपुर. डीबीएमएस कदमा में गुरुवार से ज्योति इंटर स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. सात दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी ने किया. मौके पर फादर परवीन जोस, अनिता रामकृष्णा, पीएस अरुणा, गुरप्रीत भामरा (प्राचार्या), एस शीरीन, सुप्रभा पंडा व अन्य लोग मौजूद थे. इस प्रतियोगिता में 192 खिलाड़ी (बालक व बालिका) हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में तीन वर्गों में स्पर्धायें हो रही हैं. प्लस टू बालक वर्ग के पहले मैच में लोयोला स्कूल की टीम ने केपीएस मानगो को मात दी. वहीं बालिका वर्ग के मुकाबले में केपीएस मानगो की टीम ने केपीएस गम्हरिया को हराया. हाई स्कूल बालक वर्ग में केपीएस मानगो व केपीएस गम्हरिया टीमों ने अपने-अपने मैच में जीत हासिल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है