वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ा है. किशोर जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर और भी ब्राउन शुगर को बरामद करने का प्रयास कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किशोर द्वारा ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने के बारे में जुगसलाई पुलिस को जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे मौके से पकड़ा है. सूत्रों की मानें तो उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद की गयी है. पूछताछ के दौरान पुलिस नाबालिग से कारोबार के पीछे कौन-कौन लोग हैं, ब्राउन शुगर वह कहां से लेकर आता है उसके बारे में जानकारी प्राप्त की है. जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है. वहीं जुगसलाई पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया. पुलिस का कहना है कि ब्राउन शुगर के साथ नाबालिग को नहीं पकड़ा गया है. हालांकि ब्राउन शुगर के कारोबार के बारे में कुछ जानकारी मिली है. जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है