बल्लेबाजों ने स्कूल ऑफ क्रिकेट की लुटिया डूबोई
jamshedpur sports news jsca : लोयोला ब्लूज की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज के एक मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट को सात विकेट से हराया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/file_2025-01-05T01-02-15-1024x576.jpeg)
जमशेदपुर. बैट्समैन के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम को शनिवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में लोयोला ब्लूज के हाथों सात विकेट से करारी मात मिली. स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में दस विकेट पर 147 रन बनाये. टॉप ऑर्डर के पांच बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. लोवर ऑर्डर में सौरभ मिश्रा (36) और कप्तान नरेंद्र देव (26) ने संघर्ष दिखाते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कूल तक पहुंचाया. लोयोला ब्लूज के चेतन कुमार ने 20/3 और शुभम वर्मा ने 28/3 विकेट लिये. जवाब में लोयोला ब्लूज की टीम 29 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया. विशेष दत्ता ने 59 और अक्षत आर्यन मिश्रा ने 41 रन बनाये. चेतन कुमार प्लेयर ऑफ द मैच बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है