एएसजी नेत्र चिकित्सालय का अतिक्रमित हिस्सा तोड़ा , ठेला गुमटी को भी हटाया

JNAC broke the encroached part of the hospital in Sakchi, collected 9 thousand fine

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 10:32 PM

जेएनएसी ने साकची में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, वसूला 9 हजार जुर्माना, दुकानदारों में हड़कंप वरीय संवाददाता, जमशेदपुर . जमशेदपुर अक्षेस की उड़नदस्ता टीम ने साकची में बुधवार को तीसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. साकची धालभूम रोड स्थित एएसजी नेत्र चिकित्सालय के अतिक्रमित हिस्सा को जेसीबी से तोड़ दिया गया. विशेष पदाधिकारी अरविंद तिर्की के नेतृत्व में टीम दोपहर तीन बजे दल- बल के साथ अतिक्रमण हटाने साकची बंगाल क्लब के समीप के पहुंची. दुकानों के आगे रखे समानों, पोस्टर, बैनर आदि को जब्त किया. टीम को देखते ही दुकानदार स्वयं ही दुकान के आगे रखे समानों को अनान- फानन में अंदर करने लगे. टीम ने साकची मॉल रोड एसएनपी एरिया , आम बागान, धालभूम रोड, स्टेट माइल रोड, ठाकुरबाड़ी रोड,पेनार रोड में अतिक्रमण हटाया. समानों को ट्रैक्टरों में लाद कर जेएनएसी ले गयी टीम ने सड़क किनारे लगे ठेला, गुमटी को भी नहीं छोड़ा. जिन दुकानों के आगे अतिक्रमण था. दुकानदारों से 500 से लेकर 4000 हजार रुपये तक जुर्माना भी वसूला. टीम ने रखे समानों को तोड़ ट्रैक्टरों में लाद कर जेएनएसी ले गयी. विशेष अधिकारी अरविंद तिर्की ने बताया कि सड़क जाम की शिकायत मिलने पर पूर्व में दुकानदारों को स्वयं ही अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर समानों को जब्त करने के साथ जुर्माना किया गया. अभियान आगे भी जारी रहेगा. अभियान में सिटी मैनेजर प्रकाश साहू, अनय राज, अभियंता एमके प्रधान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version