JMMSY|Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की महिलाओं के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ (JMMSY) पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम पहुंच चुकी है. कल्पना सोरेन आदिवासी परिधान में वहां पहुंचीं और मौजूद महिलाओं को संबोधित किया.

भवनाथपुर से शुरू हुई थी मंईयां सम्मान यात्रा

कल्पना सोरेन ने कहा कि हमने मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत गढ़वा जिले के भवनाथपुर से की थी. आज हम बोड़ाम पहुंच गए हैं. यह यात्रा का पांचवां दिन है. यह देखकर अच्छा लग रहा है कि भारी संख्या में महिलाएं मंईयां सम्मान यात्रा का हिस्सा बन रहीं हैं.

झारखंड की बहन-बेटियों 1000-1000 रुपए दे रहे हेमंत सोरेन

कल्पना सोरेन ने वहां मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहन-बेटियों के लिए झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत हर घर की हर महिला को प्रति माह 1,000 रुपए दे रही है. यानी साल में 12,000 रुपए एक महिला को मिलेंगे.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-27-at-4.33.58-PM.mp4

घर की हर महिला के खाते में जा रहे 1000-1000 रुपए

उन्होंने कहा कि घर में अगर एक से अधिक महिला हैं, तो उनको भी इसका लाभ मिलेगा. यानी 2 महिला को महीने में 2,000 रुपए और साल में 24,000 रुपए. इसी तरह अगर घर में 3 महिलाएं हैं, तो उस परिवार की महिलाओं को साल में 36,000 रुपए मिलेंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की है.

Jmmsy: मंईयां सम्मान यात्रा लेकर बोड़ाम पहुंचीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, जानें क्या कहा 4

कल्पना सोरेन ने पूछा- 1000 टका से माताएं-बहनें खुश हैं न

उन्होंने कहा कि परिवार की हर महिला के लिए यह योजना है. उन्होंने कहा कि झारखंड गठन के बाद पहली बार किसी सरकार ने आधी आबादी के लिए पहल की है. उन्होंने महिलाओं से पूछा कि आपके खाते में 1,000-1,000 टका आ रहा है. क्या आपको मंईयां सम्मान योजना पसंद आ रही है. उन्होंने पूछा कि यह योजना चलती रहनी चाहिए? क्या आप खुश हैं?

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-27-at-4.11.47-PM.mp4

भाजपा के इशारे पर मंईयां योजना के खिलाफ पीआईएल – कल्पना

कल्पना सोरेन ने कहा कि योजना शुरू होने से पहले हेमंत सोरेन ने उनसे कहा कि आप जब मंईयां सम्मान यात्रा में जाएं, तो वहां मौजूद माताओं-बहनों से पूछें कि योजना आगे चलती रहनी चाहिए या नहीं. कल्पना सोरेन ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर चलने वाले लोगों ने इस योजना को बंद करने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल कर दी है.

भाजपा वाले आपके चेहरे पर खुशी नहीं देखना चाहते

कल्पना सोरेन ने कहा कि ये वो लोग हैं, जो आपके चेहरे पर खुशी नहीं देखना चाहते. दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं, जो आपके चेहरे पर मुस्कान लेकर आए हैं. चुनाव आएंगे, तो भाजपा वाले आपसे कहेंगे कि यह चुनावी मुद्दा है. चुनाव के बाद पैसे मिलने बंद हो जाएंगे. लोग आपको भ्रमित करेंगे.

Jmmsy: मंईयां सम्मान यात्रा लेकर बोड़ाम पहुंचीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, जानें क्या कहा 5

आपके अकाउंट में अनवरत आते रहेंगे 1000-1000 रुपए

कल्पना सोरेन ने कहा कि मैं आपको बताना चाहती हूं कि हर महीने आपके अकाउंट में 1,000 रुपए आते रहेंगे. यह योजना कभी रुकेगी नहीं. हमेशा चलती रहेगी. आपके हेमंत दादा, आपका हेमंत बेटा आपके खाते में 1,000-1,000 रुपए पहुंचाता रहेगा. झारखंड में भाजपा का अकाउंट बंद हो जाएगा.

कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार की योजनाएं भी गिनाईं

मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार की योजनाएं भी गिनाईं. उन्होंने सावित्रीबाई फूले योजना, पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना, गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान ऋण माफी योजना और 200 यूनिट बिजली फ्री बिजली का जिक्र करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन आप सबके हित में दिन-रात काम कर रहे हैं.

Also Read

Chaibasa News : चक्रधरपुर में ”मंईयां सम्मान यात्रा” 28 से, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झोंकी महिला शक्ति

Jamshedpur News : कोल्हान में मंइयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ बहरागोड़ा से आज

हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान यात्रा कल से, 25 हजार आमसभाएं, मंत्री बेबी देवी व विधायक कल्पना सोरेन करेंगी नेतृत्व

मंईयां सम्मान योजना को और बेहतर करने का हो रहा है प्रयास : बेबी देवी