शक्ति सिंह बने जेएफसी अंडर-15 टीम के मुख्य कोच
JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. दिल्ली के शक्ति सिंह को जेएफसी अंडर-15 टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/file_2024-11-28T18-48-30-1024x1006.jpeg)
जमशेदपुर. दिल्ली के शक्ति सिंह को जेएफसी अंडर-15 टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. एएफसी ए डिप्लोमा पास कर चुके शक्ति सिंह के पास लगभग एक दशक का कोचिंग अनुभव है. शक्ति सिंह केआर लीडर्स एफसी और बाइचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल में हेड यूथ डेवलपमेंट के प्रमुख के रूप में अपना योगदान दे चुके हैं. शक्ति सिंह को युवा टैलेंट को खोजने और तर्राशने के लिए जाना जाता है. टीम से जुड़ने के बाद शक्ति सिंह ने कहा कि युवा प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए एक मजबूत विज़न वाले क्लब जमशेदपुर एफसी में शामिल होना सम्मान की बात है. मैं शत प्रतिशत अपने अनुभव का इस्तेमाल करुंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है