Jamshedpur News : सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए बनेगी टीम

Jamshedpur News : जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में पंचायत समिति की मासिक समीक्षा बैठक प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशनिंग व जमीन से जुड़े कई मामलों को उठाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:20 PM

भू-माफियाओं पर अंचल व पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग

प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न विभाग के विकास कार्यों की हुई समीक्षा

Jamshedpur News :

जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में पंचायत समिति की मासिक समीक्षा बैठक प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशनिंग व जमीन से जुड़े कई मामलों को उठाया गया. इस दौरान कृषि एवं उद्योग समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार सिंह ने जमशेदपुर अंचल क्षेत्र में धड़ल्ले से सरकारी जमीन की हो रही खरीद-फरोख्त का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर, सरजामदा, घाघीडीह, गोड़ाडीह, मनपीटा, हुरलुंग समेत एनएच के कई जगहों में भू-माफिया सरकारी जमीन को प्लॉटिंग करके बेच रहे हैं. यदि यही हाल रहा तो आने वाले कुछ समय में जनहित व सामाजिक कार्यों के लिए भी जमीन नहीं रह जायेगी. भू-माफियाओं का मनोबल इतना मजबूत है कि वे सरकारी जमीन पर अंचल कार्यालय द्वारा लगाये बोर्ड को भी उखाड़कर फेंक दे रहे हैं. इसलिए इसपर एक टीम बनाकर अविलंब रोक लगायी जाये और भू-माफियाओं पर अंचल कार्यालय व स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से कड़ी कार्रवाई की जाये. बैठक में इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से टीम बनाकर अभियान चलाने की सहमति बनी.

सरकारी स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग

बड़ाबांकी पंचायत के पंसस मनोज महतो ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का मामला उठाया. उनका कहना था कि उनके पंचायत क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती है. इस शिकायत पर प्रखंड शिक्षा विभाग के पदाधिकारी से बात की गयी. इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने गोदाम से डीलरों को बोरा में कम खाद्यान दिये जाने का भी मामला उठाया.बैठक में प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, बीडीओ सुमित प्रकाश, किशोर कुमार सिंह, मनोज कुमार, रैना पूर्ति, चंद्राय टुडू, आशा जायसवाल, सरीता त्रिपाठी, सोनिया भूमिज, अंजलि चौहान, संजय करूआ, संगीता पात्रो, आर्य सिंह, संगीता देवी, राजू कुमार, सुशील कुमार, सोसो, बिजली, स्वास्थ्य, पेंशन, कृषि, मत्स्य व वन विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version