सात वर्षों में प्रश्नपत्र लीक होने की 70 घटनाएं हुई : डॉ अजय
कांग्रेस नेता पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने नीट पेपर लीक पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. कहा कि पिछले सात वर्षों में प्रश्नपत्र लीक होने की 70 घटनाएं हुई हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह बिल्कुल चुप हैं.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
कांग्रेस नेता पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने नीट पेपर लीक पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. कहा कि पिछले सात वर्षों में प्रश्नपत्र लीक होने की 70 घटनाएं हुई हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह बिल्कुल चुप हैं. नीट पेपर लीक 23 लाख से अधिक छात्रों और उनके परिवारों के सपनों के साथ विश्वासघात है . देश में बेरोजगारी और नौकरियों में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है. डॉ. अजय ने कहा कि देश में सबसे बड़ी युवा आबादी है. भाजपा सरकार इन युवाओं को सक्षम बनाने के बजाय कमजोर बना रही है. बच्चे सालों तक वैकेंसी आने का इंतजार करते हैं. जब कोई वैकेंसी आती है तो फॉर्म भरने का खर्च, परीक्षा देने का खर्च और अंत में सारी मेहनत भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है