Jamshedpur News : मौत की 38 सफेद पुड़िया के साथ युवक गिरफ्तार
Jamshedpur News :बिरसानगर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ आकाश पटेल को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर की 38 पुड़िया बरामद की गयी है. आकाश पटेल बिरसानगर जोन नंबर- एक का रहने वाला है.
ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में शामिल दो अन्य युवकों की तलाश में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
बिरसानगर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ आकाश पटेल को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर की 38 पुड़िया बरामद की गयी है. आकाश पटेल बिरसानगर जोन नंबर- एक का रहने वाला है. उक्त जानकारी सिटी डीएसपी सुधीर कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि एसएसपी को 17 सितंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि बिरसानगर जोन नंबर- एक के पास स्थित मानस दुकान के पास एक युवक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. इस दौरान जब पुलिस ने आकाश के घर की तलाशी ली तो उसके घर से प्लास्टिक में छुपा कर रखा हुआ 38 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. आकाश ने इस मामले में पुलिस को दो अन्य युवकों के नाम बताये हैं. दोनों युवक आकाश का रिश्तेदार बताया जा रहा है. पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है