Jamshedpur News : टकलू लोहार हत्याकांड के आरोपी रिंकू सेठ के घर की हुई कुर्की
Jamshedpur News : भुइयांडीह में टकलू लोहार हत्याकांड के मामले में फरार मानगो के शातिर बदमाश रिंकू सेठ के घर की सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने कुर्की जब्ती की.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Jamshedpur-landmark-1-1024x683.jpg)
Jamshedpur News :
भुइयांडीह में टकलू लोहार हत्याकांड के मामले में फरार मानगो के शातिर बदमाश रिंकू सेठ के घर की सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने कुर्की जब्ती की. पुलिस रिंकू सेठ के घर के सामानों को जब्त कर थाना ले गयी. मालूम हो कि पिछले दिनों भुइयांडीह में बाइक सवार अपराधियों ने टकलू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उक्त हत्याकांड में रिंकू सेठ की संलिप्तता भी पायी गयी थी. हत्याकांड के बाद से रिंकू सेठ फरार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है