Jamshedpur News : प्रशासन ने जिस दिन दिलाया कब्जा, दबंगों ने उसी शाम दोबारा कर लिया कब्जा

Jamshedpur News : सामाजिक संगठन बिरसा सेना ने जुगसलाई निवासी आदिवासी समाज के प्रशांत सरदार को उनकी जमीन पर अविलंब दखल कब्जा दिलाने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 6:34 PM

आदिवासी परिवार को उनकी रैयती जमीन पर दखल दिलाने की मांग

सामाजिक संगठन बिरसा सेना ने डीसी कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन, सौंपा मांग पत्र

Jamshedpur News :

सामाजिक संगठन बिरसा सेना ने जुगसलाई निवासी आदिवासी समाज के प्रशांत सरदार को उनकी जमीन पर अविलंब दखल कब्जा दिलाने की मांग की है. साथ ही उनको डराने व धमकाने वाले लोगों पर अविलंब कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है. इसको लेकर सोमवार को बिरसा सेना का एक प्रतिनिधिमंडल ने दिनकर कच्छप के नेतृत्व में रैयतदार प्रशांत सरदार के साथ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. दिनकर कच्छप ने बताया कि अंचलाधिकारी जमशेदपुर के निर्देश पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की उपस्थिति में 17 जुलाई को रैयतीदार प्रशांत सरदार को मौजा-जुगसलाई, खाता संख्या- 61, 63, प्लॉट संख्या- 531, 530 पर कब्जा दिलाया गया. लेकिन उसी शाम असामाजिक तत्वों द्वारा फिर डरा-धमकाकर जमीन पर कब्जा कर लिया गया. इसलिए जिला प्रशासन से आग्रह है कि असामाजिक तत्वों पर अविलंब कार्रवाई की जाये. प्रशासन अविलंब कार्रवाई नहीं करती है तो बिरसा सेना के कार्यकर्ता सख्त कदम उठाने को बाध्य होंगे. प्रतिनिधिमंडल में राजा पूर्ति, सावन लुगुन, सुनीता मुर्मू, घासीराम सिंह भूमिज, सिलाय सोय, जादूनाथ सोय, कुंदन बानरा, वीरसिंह बोदरा, मोटू लुगुन, सुमित बिरुवा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version