Jamshedpur News : अंशु पर फायरिंग मामले में सब्बे भेजा गया जेल

Jamshedpur News : मानगो टीचर्स कॉलोनी के आशुतोष ओझा उर्फ अंशु पर फायरिंग के मामले में मंगलवार को पुलिस ने नामजद आरोपी शंकोसाई रोड नंबर-3 निवासी सरबजीत सिंह सब्बे को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 8:48 PM

सब्बे कर रहा था रेकी, फायरिंग में निशु समेत चार से पांच लोग शामिल

निशार अहमद और रिंकू सेठ की तलाश में जुटी पुलिस

Jamshedpur News :

मानगो टीचर्स कॉलोनी के आशुतोष ओझा उर्फ अंशु पर फायरिंग के मामले में मंगलवार को पुलिस ने नामजद आरोपी शंकोसाई रोड नंबर-3 निवासी सरबजीत सिंह सब्बे को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दो दिनों पूर्व सरबजीत सिंह सब्बे को पुलिस ने पूछताछ के लिये हिरासत में लिया था. जहां तबीयत बिगड़ने के बाद उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को टीएमएच से छुट्टी कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार सरबजीत सिंह उर्फ सब्बे ने फायरिंग में संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ में उसने बताया कि वारदात की शाम वह आशुतोष ओझा की रेकी कर रहा था. फायरिंग में निशु, रिंकू सेठ के अलावा दो-तीन और लोग शामिल हैं. सब्बे ने सभी के नाम पुलिस को बताया है. सब्बे से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब निशार अहमद उर्फ निशु और मानगो टैंक रोड निवासी रिंकू सेठ की तलाश में जुट गयी है. दोनों शातिर बदमाश हैं और अमरनाथ सिंह गिरोह से जुड़े हुये हैं. पुलिस के अनुसार अमरनाथ सिंह और शक्तिनाथ सिंह की हत्या के बाद उनके कारोबार पर कब्जा जमाने को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था. इसी क्रम में आशुतोष ओझा उर्फ अंशु पर फायरिंग की घटना घटी है.

आशुतोष ओझा उर्फ अंशु भी जमीन की खरीद-बिक्री के काम से जुड़ा है. वह पूर्व में शातिर अपराधी अमरनाथ सिंह का करीबी थी था. इसके अलावा रिंकू शेठ निशु भी उसी गिरोह से जुड़े थे. लेकिन कारोबार पर कब्जा को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था. इधर, गोली लगने से घायल आशुतोष ओझा का टीएमएछ में इलाज चल रहा है. मालूम हो कि गत शुक्रवार को बोड़ाम थाना अंतर्गत मीर्जाडीह हाट से सब्जी खरीद कर लौटने के क्रम में अपराधियों ने आशुतोष ओझा को पीछे से पीठ में गोली मारी थी. जिससे वह घायल हो गया. इस मामले में घायल आशुतोष ओझा ने बोड़ाम थाना में रिंकू सेठ, निशार अहमद उर्फ निशु, सरबजीत सिंह उर्फ सब्बे समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version