Jamshedpur News : मंगल कालिंदी ने चादरपोशी कर राज्य में सुख-शांति की दुआ मांगी

Jamshedpur News : विधानसभा चुनाव में जीत के बाद जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने मुंबई स्थित प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह का दौरा किया. उन्होंने दरगाह पर चादर चढ़ाकर राज्य में अमन-चैन, सुख-शांति और समृद्धि के लिए दुआ मांगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:29 PM

Jamshedpur News :

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने मुंबई स्थित प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह का दौरा किया. उन्होंने दरगाह पर चादर चढ़ाकर राज्य में अमन-चैन, सुख-शांति और समृद्धि के लिए दुआ मांगी. मंगल कालिंदी ने अपनी जीत के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे जनता का समर्थन और विश्वास बताया. दरगाह पर उनकी उपस्थिति ने धार्मिक और सांस्कृतिक सौहार्द का संदेश दिया. इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय समर्थक भी मौजूद रहे. जिन्होंने विधायक की इस पहल की सराहना की. उनकी यह यात्रा जनता से जुड़े रहने और उनकी भलाई के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version