Jamshedpur News : शिविर में लगभग 300 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच
Jamshedpur News : जिला आयुष विभाग पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के द्वारा मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मुईगुट्टू में जमशेदपुर आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.
Jamshedpur News :
जिला आयुष विभाग पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के द्वारा मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मुईगुट्टू में जमशेदपुर आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. डॉ पूनम कुमारी एवं डॉ सीमा सरकार द्वारा शिविर में आये लगभग 300 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उनको नि:शुल्क दवा दी गयी. इस शिविर में सबसे ज्यादा सर्दी, खांसी, बुखार, जोड़ों के दर्द की शिकायत लेकर लोग पहुंचे थे. वहीं शिविर में आये लोगों को डॉक्टरों के द्वारा आयुष चिकित्सा के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनको जागरूक किया गया. वहीं सदर अस्पताल परिसर में स्थित आयुष अस्पताल के बारे में जानकारी दी गयी, ताकि वे लोग वहां आकर इलाज करा सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है