Jamshedpur News : ट्रक ड्राइवर से रंगदारी केस में सूचक की हुई गवाही
Jamshedpur News : एडीजे-4 आनंदमणि त्रिपाठी के कोर्ट (सेशन ट्रायल 2023) में मंगलवार को आजादनगर थाना में दर्ज ट्रक ड्राइवर से रंगदारी व आर्म्स एक्ट के केस में सूचक की गवाही हुई.
Jamshedpur News :
एडीजे-4 आनंदमणि त्रिपाठी के कोर्ट (सेशन ट्रायल 2023) में मंगलवार को आजादनगर थाना में दर्ज ट्रक ड्राइवर से रंगदारी व आर्म्स एक्ट के केस में सूचक की गवाही हुई. गत वर्ष पारडीह के समीप हथियार के बल पर ट्रक ड्राइवर से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने पुराने अपराधी संतोष गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया था.सोनारी : फायरिंग मामले में हवलदार की हुई गवाही
जमशेदपुर :
एडीजे-6 नमिता चंद्रा कोर्ट में मंगलवार को सोनारी थाना में दर्ज, जानलेवा हमला, फायरिंग के केस में हवलदार की गवाही हुई. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रकाश झा ने गवाह को क्रॉस किया. इसमें जहां घटना हुई थी, घर की लंबाई-चौड़ाई, कितने तल्ले का घर आदि सवाल करने पर गवाह स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दे पाये.मालूम हो कि चार साल पूर्व सोनारी कागलनगर रोड नंबर-5 में बीच सड़क पर गैंगवार को लेकर अपराधी रविदास ने विकास हेते गैंग के सोनू सियाल पर तीन राउंड फायरिंग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है