Jamshedpur News : रिल बनाने के चक्कर में हो गयी थी डिजिटल क्रियेटर संभव की मौत, पिता ने पुलिस को…

Jamshedpur News : आदित्यपुर इच्छापुर निवासी संभव ठाकुर की मौत के मामले में पिता संजय ठाकुर ने कदमा थाना में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है. बेटे की मौत के लिए उन्होंने किसी को जिम्मेवार नहीं ठहराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 10:19 PM
an image

Jamshedpur News :

आदित्यपुर इच्छापुर निवासी संभव ठाकुर की मौत के मामले में पिता संजय ठाकुर ने कदमा थाना में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है. बेटे की मौत के लिए उन्होंने किसी को जिम्मेवार नहीं ठहराया है. कदमा थाना में उसके दो साथी से पुलिस पूछताछ कर रही है. बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. संभव की मौत से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस के अनुसार पिता ने संभव की मौत के लिए किसी को कसूरवार नहीं ठहराया है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जायेगी. मालूम हो कि मंगलवार की रात आदित्यपुर इच्छापुर निवासी संभव ठाकुर अपने दो साथी सुमन मिश्रा और रवि रंजन के साथ बाइक से कदमा टोल ब्रिज पहुंचा. वहां रिल बनाने के लिए संभव ठाकुर और सुमन मिश्रा रेलिंग पर चढ़ कर खड़ा हो गया. इसी दौरान पैर फिसलने से वह नीचे जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गयी. संभव ठाकुर डिजिटल क्रियेटर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version