Jamshedpur News : निरंजन सिंह की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन
Jamshedpur News : खासमहाल स्थित सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में शुक्रवार को टाइगर क्लब के संस्थापक स्व. निरंजन सिंह की पुण्यतिथि पर सातवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
86 यूनिट रक्त किया गया संग्रह
Jamshedpur News :
खासमहाल स्थित सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में शुक्रवार को टाइगर क्लब के संस्थापक स्व. निरंजन सिंह की पुण्यतिथि पर सातवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कुल 86 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान शिविर टाइगर क्लब के अध्यक्ष आज़ाद गिरी के नेतृत्व में लगाया गया. टाइगर क्लब के सभी सदस्यों ने तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन्हें याद किया. रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से भाग लेने वालों में भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद, गिरिराज सेना के अध्यक्ष उमाशंकर गिरी, समाजसेवी धरम सिंह, अमित सिंह, संतोष रेड्डी, संजय, सेंट जेवियर स्कूल के संचालक सौरभ गिरी एवं टाइगर क्लब के सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है