जमशेदपुर एफसी की अंडर-15 टीम घोषित
ल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) की ओर से 30 अप्रैल से उत्तराखंड के रुद्रपुर में जूनियर फुटबॉल लीग का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) की ओर से 30 अप्रैल से उत्तराखंड के रुद्रपुर में जूनियर फुटबॉल लीग का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये जमशेदपुर की टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम का कोच अरशद हुसैन को नियुक्त किया गया है. टीम में विनोद हांसदा, पीटी बास्के (गोलकीपिंग), नमन कुमार, जयराम बेसरा, दुमका बस्के, मार्शल हेंब्रम, विकास टुडू, धनजय टुडू, मोटे देवगम, अमन फिरदौस, दिलशान बेहरा, मनीष बानरा, साजन तियू, आजाद गुईया, कृष्णा, विश्वकर्मा महार, रमन मार्डी और जगन्नाथ गोप शामिल हैं. एआइएफएफ जूनियर लीग में भागीदारी इन युवा एथलीटों को अमूल्य प्रतिस्पर्धी अनुभव प्रदान करती है, जो भारतीय फुटबॉल में उनके भविष्य को आकार देती है. जेएफसी की टीम इस प्रतियोगिता में बड़वानी एफसी, केआर लीडर्स एफए, कॉर्बेट एफसी और श्रीनिदी एफसी जैसे मुश्किल प्रतिद्वंद्वियों का सामना करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है