गोलमुरी : आपसी विवाद में महिला से मारपीट
गोलमुरी : आपसी विवाद को लेकर महिला से मारपीट, र्दुव्यवहार
जमशेदपुर. गोलमुरी नामदा बस्ती की हरदीप कौर ने पड़ोस की रजनी कौर, रौशन सिंह, तेजपाल सिंह, खुशी सिंह के खिलाफ गाली- गलौज व मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए थाना में केस दर्ज कराया है. मामला 20 अप्रैल का है.