बिष्टुपुर: वाहन पार्किंग को लेकर मारपीट, दोनों पक्ष से केस दर्ज
बिष्टुपुर: वाहन पार्किंग को लेकर मारपीट मामले में दोनों पक्ष से केस दर्ज
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित पीएंडएम मॉल के सामने सड़क किनारे वाहन पार्किंग को लेकर सन्नी सिंह और पार्किंग में पदस्थापित सुरक्षागार्ड के बीच हुए विवाद मामले में बिष्टुपुर थाना में दोनों ओर से केस दर्ज किया गया है. इस मामले में बिरसानगर के सन्नी सिंह वालिया ने अज्ञात के खिलाफ गाली गलौज कर मारपीट करने का केस दर्ज कराया है. वहीं पीएंडएम हाइटेक सिटी मॉल के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर नीतेश कुमार ने गाड़ी नंबर जेएच05डीएन-1039 के चालक के खिलाफ गाली गलौज कर मारपीट करने और धमकी देने का केस दर्ज कराया है. दोनों ओर से केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना 21 अप्रैल की है.