बिरसानगर : सुबह-सुबह पी ली थी अत्यधिक शराब, बीच सड़क पर हो गयी मौत
- Advertisment -
जमशेदपुर.
बिरसानगर जोन नंबर छह अंतर्गत कुआं मैदान के पास के रहने वाले लालजी कैवर्तो (50) की होली के दिन (25 मार्च) बीच सड़क पर मौत हो गयी. लालजी शराब सेवन का आदी था. वह सिदगाेड़ा स्थित एक मुर्गा दुकान में काम करता था. उसकी पत्नी ने बताया कि लालजी रोज शराब पीता था. होली के दिन भी सुबह- सुबह शराब पी ली थी. उसके बाद काम करने की बात कह कर घर से निकला था. थोड़ी देर बाद मौत की खबर मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि अत्यधिक शराब पीने से मौत हुई है.You May Like
- Advertisment -
अन्य खबरें
- Advertisment -