बागबेड़ा: हत्या का प्रयास व मारपीट के केस में आरोपी को मिली अग्रिम जमानत
पहली अप्रैल 2024 को बागबेड़ा में दीपक कुमार सिंह पर चाकू से हमला हुआ था, घटना में दीपक की अंगूली कट गयी थी. दीपक ने बागबेड़ा थाना में अजयकांत झा उर्फ बबलू झा, शिवम साहू, अमित कुमार उर्फ अमित कुमार शर्मा के विरुद्ध हत्या का प्रयास, मारपीट की धारा लगाकर नामजद केस दर्ज किया था.
मुख्य संवाददाता,जमशेदपुर: जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा के कोर्ट ने गुरुवार को बागबेड़ा में हत्या का प्रयास व मारपीट के केस में आरोपी अजयकांत झा उर्फ बबलू झा को अग्रिम जमानत प्रदान की. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विद्या सिंह ने पैरवी की थी. मालूम हो कि पहली अप्रैल 2024 को बागबेड़ा में दीपक कुमार सिंह पर चाकू से हमला हुआ था, घटना में दीपक की अंगुली कट गयी थी. दीपक ने बागबेड़ा थाना में अजयकांत झा उर्फ बबलू झा, शिवम साहू, अमित कुमार उर्फ अमित कुमार शर्मा के विरुद्ध हत्या का प्रयास, मारपीट की धारा लगाकर नामजद केस दर्ज किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है