आइएसपीएल में खेलेंगे शहर के तेज गेंदबाज शिवम
jamshedpur sports news ispl : काशीडीह के रहने वाले 19 वर्षीय तेज गेंदबाज शिवम कुमार एक बार फिर इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आइएसपीएल) में खेले हुए नजर आयेंगे
निसार, जमशेदपुर. काशीडीह के रहने वाले 19 वर्षीय तेज गेंदबाज शिवम कुमार एक बार फिर इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आइएसपीएल) में खेले हुए नजर आयेंगे. बायें हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज को करीना कपूर व सैफ अली खान की स्वामित्व वाली टीम टाईगर्स ऑफ कोलकाता ने 3.4 लाख रुपये में खरीदा है. पिछले सीजन में भी शिवम इसी टीम के सदस्य थे और उनकी टीम सीजन-1 में चैंपियन बनी थी. 26 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक मुंबई में आयोजित होने वाली आइएसपीएल के लिए खिलाड़ियों का चयन नीलामी के माध्यम से किया गया था. इस बार निलामी के लिए पूरे देश भर से कुल 50 लाख टेनिस बॉल क्रिकेटरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से ऑक्शन के लिए 500 खिलाड़ी को शॉर्टलिस्ट किया गया. जिसमें 96 खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों ने अपने साथ अनुबंधित किया. शिवम हाल हाल ही में बिग क्रिकेट लीग में इरफान पठान की कप्तानी वाली टीम से खेल चुके हैं. शिवम ने अपनी उपलब्धि का श्रेय निर्भय सिंह, ऐश्वर्य सिंह और सम्राट सिंह को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है