Jamshedpur news. राज्य स्तरीय लैब टेक्नीशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम के दूसरे दिन एलाइजा जांच की दी गयी जानकारी
पानी की क्वालिटी व उसकी मॉनिटरिंग के बारे में बताया गया
Jamshedpur news.
एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में चल रहे माइक्रोबायोलॉजी विभाग में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय लैब टेक्नीशियन का ट्रेनिंग प्रोग्राम के दूसरे दिन पूरे राज्य से 20 लैब टेक्नीशियन को डेंगू, चिकुनगुनिया, हेपेटाइटिस ए व ई, जापानी बुखार की एलाइजा जांच कैसे करनी है, इसकी जांच के दौरान किन-किन बच्चों को ध्यान में रखना है, इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी डॉ कल्याणी पवार श्रीकांत ने लैब टेक्नीशियन को दी. वहीं डॉ कल्याणी पवार श्रीकांत व डॉ विनिता विश्वास ने पानी की क्वालिटी व उसकी मॉनिटरिंग कैसे करनी है, इसकी जानकारी दी.आइएचआइपी पोर्टल व डाटा इंट्री की जानकारी दी गयी
मौके पर राज्य आइडीएसपी से आये सौरभ कुमार सिंह ने किसी बीमारी का आइएचआइपी पोर्टल व डाटा इंट्री कैसे करनी है, इसकी जानकारी देने के साथ ही इसका प्रैक्टिकल कर दिखाया. इस दौरान जिला सर्विलेंस विभाग के डॉ असद, सुशील तिवारी, मलेरिया विभाग के श्रवण कुमार, मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के कई डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है