Jamshedpur news. बांग्लादेश को बनानेवाला भारत उसे सुधारने की भी ताकत रखता है : वरुण

एग्रिको में बैठक आयोजित कर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने बांग्लादेश प्रकरण पर जताई चिंता

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 7:29 PM
an image

Jamshedpur news.

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने रविवार को एग्रिको मैदान में आयोजित बैठक में इस बात को लेकर चिंता जतायी की बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहा अत्याचार अब बर्दाश्त से बाहर है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से कुछ भी उम्मीद करने बेकार की बात है. वक्ताओं ने कहा कि भारत ने यदि बांग्लादेश को बनाया है, तो उसे सुधारने की भी ताकत रखता है. परिषद के अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आक्रामक बयानबाजी, हिंसा और उकसावे की बढ़ती घटनाओं से चिंतित हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. संगठन के प्रवीण कुमार पांडे ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है.अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा के संस्थापक वरुण कुमार ने कहा कि हम चरमपंथियों की बयानबाजी में बढ़ोतरी को लेकर चिंतित हैं. हिंसा और उकसावे की बढ़ती घटनाओं को केवल यह कहकर खारिज नहीं किया जा सकता कि मीडिया इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है. हम बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा लिए कदम उठाने का आह्वान करते हैं. इस अवसर पर संगठन गीत उमेश शर्मा ने प्रस्तुत किया. परिचय सत्र शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में व धन्यवाद ज्ञापन हवलदार मनोज कुमार सिंह ने दिया. अंत में भारत माता की जय और पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिंदाबाद के उद्घोष के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम में विश्वजीत, सत्यप्रकाश, दीपक शर्मा, वरुण कुमार, विनय यादव, जितेंद्र सिंह, उमेश सिंह, अमरेंद्र शर्मा, विजय कुमार, मनोज कुमार सिंह, निरंजन शर्मा, विनेश प्रसाद आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version