जमशेदपुर में भीषण हादसा, केरला पब्लिक स्कूल के पास लगी आग

जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत केरला पब्लिक स्कूल के बगल में भीषण आग लगी गयी. जिसमें एक ट्रक जलकर पूरी तरह खाक हो गयी. फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दे दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2023 1:07 PM
an image

जमशेदपुर में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल शहर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत केरला पब्लिक स्कूल के बगल में भीषण आग लगी गयी. जिसमें एक ट्रक जलकर पूरी तरह खाक हो गयी. जानकारी के मुताबिक फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दे दी गयी है. आपको बता दें कि जमशेदपुर में अगलगी की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सीएच एरिया स्थित साई मंदिर के पास रखे केबुल में सोमवार की शाम अचानक आग लग गई थी. जिसके बाद आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गयी. काफी मशक्कत के बाद आग से काबू पाया गया था. जबकि उलीडीह के टैंक रोड में भी इसी तरह की घटना घटी थी.

Exit mobile version