Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को लौहनगरी जमशेदपुर गए थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व सांसद सुनील महतो और सुमन महतो की बेटी की शोकसभा में शामिल होने के बाद परिसदन के बाहर अपनी पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन के सामने महिलाओं से कान पकड़कर माफी मांगनी पड़ी.

सुरक्षा कारण बताकर सीएम से मिलने से महिलाओं को रोका गया

दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने का कई बार प्रयास किया. बार-बार उन्हें सुरक्षा कारणों से मुख्यमंत्री से मिलने से रोक दिया गया. सबसे पहले महिला नेताओं ने सोनारी आदर्शनगर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने का प्रयास किया. उन्हें सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया.

झामुमो की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन के साथ खिंचवाई तस्वीरें. फोटो : प्रभात खबर

सर्किट हाउस में भी सीएम से मिलने से महिलाओं को रोका गया

इसके बाद ये महिला नेता जमशेदपुर परिसदन में पहुंचीं. यहां जब उन्होंने सीएम से मिलने की कोशिश की, तो एक बार फिर उनको निराशा हाथ लगी. सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें उनसे मिलने नहीं दिया. इससे झामुमो की महिला नेता नाराज हो गईं. वह समूह में आईं थीं. सीएम से मिलने से रोके जाने पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताई. जमकर हंगामा शुरू कर दिया.

Also Read : हेमंत सोरेन की जमशेदपुर में कोल्हान के विधायकों संग बैठक, बोले- जिनके खिलाफ जनता में आक्रोश, वही निकाल रहे जनाक्रोश रैली

कल्पना सोरेन ने महिला झामुमो कार्यकर्ताओं की दूर की नाराजगी

महिलाओं को हंगामा करते देख हेमंत सोरेन की पत्नी और झारखंड मुक्ति मोर्चा की गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन बाहर गईं. उन्होंने महिला नेताओं से बातचीत की और उन्हें शांत कराया. बाद में मुख्यमंत्री जब सर्किट हाउस से बाहर निकले, तो उन्होंने महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने महिला भाजपा नेताओँ की दूर की नाराजगी. हेमंत सोरेन से मिलवाया. फोटो : प्रभात खबर

महिला कार्यकर्ताओं की भावना का आदर करते हुए मांगी माफी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पार्टी की नेताओं और कार्यकर्ताओं की भावना का आदर किया. चूंकि महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनसे मिलने से बार-बार रोका गया, इसके लिए उन्होंने सबके सामने कान पकड़कर अपनी पार्टी की नेताओं और कार्यकर्ताओं से माफी मांगी. इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन वहीं मौजूद थीं.

हेमंत सोरेन ने महिलाओं के बीच कहां पकड़ी कान

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर गए थे. वहां झामुमो की महिला नेता और कार्यकर्ता उनसे मिलना चाहतीं थीं. लेकिन, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बार-बार अपनी पार्टी के नेता से मिलने से रोका. अंतत: महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा शुरू दिया. इसके बाद कल्पना सोरेन की पहल पर हेमंत सोरेन से उनकी मुलाकात कराई गई. इसी दौरान हेमंत सोरेन ने अपनी कार्यकर्ताओं के साथ सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार और उनसे मिलने में हुई देरी के लिए सबके सामने कान पकड़कर माफी मांगी.

सर्किट हाउस में थे हेमंत सोरेन, झामुमो की महिला कार्यकर्ताओं ने क्यों किया हंगामा

हेमंत सोरेन जमशेदपुर के सर्किट हाउस में झामुमो नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे. महिला नेता और कार्यकर्ता उनसे मिलना चाहतीं थीं. बार-बार रोके जाने की वजह से उन्होंने सर्किट हाउस के बाहर जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया. उन्हें मनाने के लिए हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय की झामुमो विधायक कल्पना सोरेन को आना पड़ा. उन्होंने सबको मनाया और हेमंत सोरेन से उनकी मुलाकात करवाई.

Also Read

JMMSY: हेमंत सोरेन ने बटन दबाया और पलामू प्रमंडल की महिलाओं के खाते में पहुंचे 1000-1000 रुपए

हेमंत सोरेन बोले- जमीन मेरे नाम हुई, तो राजनीति क्या झारखंड छोड़ दूंगा, बाबूलाल मरांडी ने कह दी ये बात…

चंपाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट में शामिल हुए झारखंड के पूर्व सीएम, लगे हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे