Jamshedpur News. सोनारी में निकली विधायक सरयू राय की आभार यात्रा, लोगों ने की पुष्प वर्षा

कई लोगों ने तो श्री राय का अंग वस्त्र देकर भी स्वागत किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 9:56 PM
an image

Jamshedpur

News.

जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय शुक्रवार को भाजपा के सोनारी मंडल और सरयू समर्थकों द्वारा आयोजित आभार यात्रा में शामिल हुए. यह यात्रा सोनारी एयरपोर्ट से शुरु हुई और ‘ए’ रोड पर जाकर खत्म हुई. इस आभार यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. इसमें आम जनता की भी भागीदारी रही. आभार यात्रा की शुरुआत सोनारी एयरपोर्ट से हुई. यहां से एयरपोर्ट बाजार, डिस्पेंसरी रोड होते हुए यात्रा गुदड़ी बाजार, नर्स क्वार्टर चौक तक पहुंची. फिर यहां से बालीचेला स्कूल रोड में कई स्थानों पर लोगों ने यात्रा को रोक कर श्री राय का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में स्त्री, पुरुष, बुजुर्ग, नौजवान सभी शामिल थे. यात्रा यहां से निकलकर श्रीराम मंदिर चौक पर पहुंची. राम मंदिर चौक से यात्रा सीधे कागलनगर मार्केट पहुंची, जहां पर भारी संख्या में बाजार समिति के लोग खड़े थे. यहां से आभार यात्रा सीधे ‘ए’ रोड पर पहुंची और यहीं यात्रा का समापन हुआ. इस यात्रा की खासियत यह रही कि एयरपोर्ट चौक से ‘ए’ रोड तक कई स्थानों पर लोगों ने आगे बढ़ कर श्री राय का स्वागत किया. अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा की गयी. कई लोगों ने तो श्री राय का अंग वस्त्र देकर भी स्वागत किया. आभार यात्रा में सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, राजीव सिंह, प्रशांत पोद्दार, राणा प्रताप सिंह, अजय श्रीवास्तव, पूरण वर्मा, गोपाल लहरी, मुकुल मिश्रा, सोनू ठाकुर, धर्मेंद्र प्रसाद, संजय रजक, नारायण प्रसाद, महावीर सिंह, कृष्णा यादव, डॉ दीपक घोष, बिराजदेव, निखार सबलोक, नीरज सिंह, काजल मुखर्जी आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version