बागबेड़ा : स्क्रैप टाल में लगी आग, मची अफरा-तफरी

दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 12:29 AM

Jamshedpur news.

बागबेड़ा रोड नंबर 6 स्थित स्क्रैप टाल में शुक्रवार की रात आग लग गयी. आग लगने से अफरा- तफरी मच गयी. स्क्रैप टाल में कागज और कार्टून थे. सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन की एक दमकल पहुंची. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उक्त स्क्रैप टाल बागबेड़ा कॉलोनी निवासी राजू शर्मा का है. आग लगने से स्क्रैप टाल के बगल में रामाशीष शर्मा के निर्माणाधीन भवन में भी आग लग गयी थी. राजू शर्मा के अनुसार चार से पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि स्क्रैप टाल आवास बोर्ड की जमीन पर बनाया गया है. आग लगने की सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता राजकमल यादव और कांग्रेस नेता अनिल सिंह ने फायर ब्रिगेट और पुलिस को सूचित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version