पूर्वी सिंहभूम जिला वुशु टीम घोषित
रांची में 21-22 मई तक झारखंड जूनियर स्टेट वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला वुशु टीम ( बालक व बालिका) की घोषणा कर दी गयी है.
जमशेदपुर. रांची में 21-22 मई तक झारखंड जूनियर स्टेट वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला वुशु टीम ( बालक व बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. टीम का चयन तामोलिया स्थित गोविंंद विद्यालय में आयोजित सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है. ट्रायल में पूरे जिले से कुल 82 खिलाड़ियों (बालक व बालिका) ने हिस्सा लिया. ट्रायल का सफल संचालन पूर्वी सिंहभूम जिला वुशु एसोसिएशन के सचिव गोकुलानंद मिश्रा ने किया. टीम का कोच विजय सोय और मैनेजर आनंद कुमार को बनाया गया है. टीम में दिव्या सोय, प्राची महतो, यमुना लोहार, सोनिया रानी महतो, प्राप्ति महतो, अर्शी मारूफ, मीरू टुडू, कौशल्या, हरप्रीत कौर (बालिका वर्ग), लक्ष्य चौबे, विपिन बेरा, मो अदीब, शाह आलम, सुभोजित दास, निखिल कुमार, करन गिरी, अविनाश किस्फोट्टा, प्रशांत सोरेन शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है