jamshedpur news : डिमना चौक के पास कुत्ते ने किया हमला, बुजुर्ग का मुंह नोचा
डिमना चौक सुकना बस्ती (बालीगुमा) निवासी नकुल सिंह पर सोमवार को कुत्ते ने हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Jamshedpur-landmark-1-1024x683.jpg)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर डिमना चौक सुकना बस्ती (बालीगुमा) निवासी नकुल सिंह पर सोमवार को कुत्ते ने हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया जहां उनको एंटी रैबीज इंजेक्शन देने के साथ पट्टी कर घर भेज दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए नकुल के बेटे एस सिंह ने बताया कि आज सुबह उसकी बकरी सिरोमन नगर के पीछे बने नाला के चरने गयी थी. उस दौरान वहां मौजूद कुत्ता ने उस बकरी को दौड़ाया वह भागकर घर के पास आ गयी. उसके बाद कुत्ता वापस चला गया. इसकी जानकारी मिलने पर उसके पिता ने हाथ में पत्थर लेकर कुत्ता को मारने के लिए नाला के पास गये. कुत्ता को पत्थर से मारा लेकिन उसको नहीं लगा इस बीच कुत्ता ने उसके ऊपर हमला कर दिया. जिससे वे गिर गये तो कुत्ता ने उसके मुंह का नोच लिया. इधर, कुत्ते खौफनाक व्यवहार देख ग्रामीणों ने उसे घेर कर मार डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है