Jamshedpur news. उपायुक्त ने जनता दरबार में कई आवेदनों का किया समाधान
50 से ज्यादा फरियादियों ने अपनी निजी व सामाजिक समस्याओं को रखा
Jamshedpur news.
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मंगलवार को जनता दरबार में आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा यथोचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया. इस दौरान 50 से ज्यादा फरियादियों ने अपनी निजी समस्याओं व सामाजिक समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. इस पर संवेदनशील होकर उन्होंने यथोचित व समयबद्ध कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया. फरियादियों ने जमीन विवाद, वन विभाग से क्लियरेंस के संबंध में, स्थानांतरण, म्यूटेशन, स्कूल में खेल स्टेडियम, विद्यालय में नामांकन, दुकान आवंटन, जाति प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, छत की सीलिंग हटाने, दुकान आवंटन, सामाजिक विषयों पर ज्ञापन समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं को लेकर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया. प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अग्रसारित कर समयबद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है