पार्ट टाइम काम कर रुपये कमाने की लालच में सात लाख गंवाये
पार्ट टाइम काम कर रुपये कमाने के लालच में 7 लाख उठाये
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर साकची देवनगर स्थित ग्रीन अपार्टमेंट के रहने वाले हरविंदर सिंह को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया और उनके बैंक खाता से 7,10,745 रुपये की अवैध रूप से निकासी कर ली. हरविंदर सिंह ने साइबर थाना बिष्टुपुर में केस दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया. जिसमें पार्ट टाइम काम कर साइड इनकम की बात लिखी थी. हरविंदर ठग गिरोह के झांसे में आकर 7,10,745 रुपये गंवा दिये.