रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले चेंबर के अधिकारी, टाटा से जयपुर सीधी रेल सेवा शुरू किए जाने का मिला आश्वासन

चेंबर के पदाधिकारियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत की. उन्होंने रेल मंत्री का ध्यान टाटानगर से जयपुर के बीच सीधा रेल सेवा शुरू करने पर आकृष्ट कराया. साथ हावड़ा-जयपुर ट्रेन को वाया टाटानगर सप्ताह मे दो दिन चलाने का आग्रह किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 8:10 PM
an image

जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं महासचिव मानव केडिया ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित रेल मंत्रालय में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर कोल्हान में रेल उपक्रम लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में हजारों की संख्या में यूनिट संचालित हो रहे हैं, लेकिन यह सभी एक ही बड़ी कंपनी पर आधारित हैं. उस कंपनी की दशा-दिशा पर ही इनका भविष्य हमेशा टिका रहता है. ऐसी स्थिति में यदि कोल्हान में रेल अपना कोई उपक्रम स्थापित करता है तो इन यूनिट को काफी लाभ होगा. इस दौरान इन्हें टाटा से जयपुर सीधी रेल सेवा शुरू किए जाने का आश्वासन दिया गया.

रेल मंत्री ने दिया ये आश्वासन

चेंबर के पदाधिकारियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत की. उन्होंने रेल मंत्री का ध्यान टाटानगर से जयपुर के बीच सीधा रेल सेवा शुरू करने पर आकृष्ट कराया. साथ हावड़ा-जयपुर ट्रेन को वाया टाटानगर सप्ताह मे दो दिन चलाने का आग्रह किया. रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि टाटा नगर से जयपुर सीधी रेल सेवा शुरू करने में करीब एक साल का वक्त लगेगा. उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा 5500- 6000 किलोमीटर ट्रैक प्रति वर्ष बिछाने का काम किया जा रहा है. वर्तमान स्थिति में ट्रैक ओवरलोड चल रहा है.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम लेने में ग्रामीणों को आती है काफी शर्म, नाम सुनकर आप भी चौंक जायेंगे

रेल उपक्रम स्थापित करने की मांग

चेंबर अध्यक्ष विजय मूनका ने रेल मंत्री का ध्यान कोल्हान में रेल उपक्रम स्थापित करने की ओर आकृष्ट कराते हुए बताया कि कोल्हान में 1400 लघु उद्योग हैं. रेल उपक्रम लगने से रेलवे को फायदा होगा साथ ही व्यापार भी बढ़ेगा. जिस पर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जांच कर बिजनेस पॉसिबिलिटी पर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.

Exit mobile version