BJP Parivartan Rath Yatra|Jharkhand Assembly Election|झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के झारखंड दौरे के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कोल्हान प्रमंडल स्तरीय परिवर्तन यात्रा शुरू की. झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहरागोड़ा में भाजपा के परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखाई. मूसलाधार बारिश के बीच भी कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. शिवराज सिंह चौहान ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरने में कोई कमी नहीं रखी. बारिश से बचने के लिए वहां बने शेड में खड़े कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए शिवराज सिंह चौहान खुद आगे बढ़े. छाता लेकर वह शेड में खड़े कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाते रहे. बीजेपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. झारखंड में हर दिन बीजेपी की 2 प्रमंडल स्तरीय परिवर्तन रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई जा रही है. परिवर्तन सभाएं हो रहीं हैं. सोमवार को भी बहरागोड़ा के अलावा खूंटी में एक परिवर्तन सभा होगी. खूंटी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल होंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान के साथ सेल्फी भी ली.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-23-at-2.31.08-PM.mp4