भुइयांडीह नये चेकनाका: 2.17 लाख रुपये पकड़ाया
Bhuiyandih new check point: Rs 2.17 lakh seized
जमशेदपुर.
भुइयांडीह नये चेकनाका में गुरुवार तड़के पौने तीन बजे एफएसटी ने टीम ने एमजी हैक्टर कार का औचक निरीक्षण में 2.17 लाख रुपये जब्त किया. गाड़ी चालक ने उक्त पैसा उनके मालिक का बताया. मालिक का पेट्रोल पंप है.चेकनाका एफएसटी टीम के पदाधिकारी अविनाश कुमार, विकास चंद्र दास मौजूद थे.यह जानकारी धालभूम एसडीओ पारूल सिंह ने दी.जब्त राशि थाना में रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है