एमजीएम : अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप को आरोपी ने बताया गलत, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

एमजीएम : अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप को अभियुक्त ने बताया गलत, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 8:51 PM

– जांच करने पहुंचे पटमदा डीएसपी व थाना प्रभारी, दोनों पक्ष से की बात

फोटो- बालीगुमा CCTV वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

एमजीएम थानांतर्गत बालीगुमा में चार साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करने और उसके साथ अश्लील हरकत करने के मामले में डीएसपी पटमदा ने जांच शुरू कर दी है. मंगलवार को डीएसपी और एमजीएम थाना प्रभारी ने मामले के आरोपी बालीगुमा बगान एरिया रोड नंबर चार निवासी अंकित पांडेय के घर पर पहुंची. यहां पुलिस ने घटना स्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसमें पाया गया कि पीड़ित और उसके साथ के कुछ छोटे बच्चे काफी देर से आलू से अंकित को मार रहे थे. इसी दौरान अंकित गाय का गोबर लेकर बच्चे के ऊपर फेंक दिया. इसके बाद वह रोते हुए अपने घर के गेट पर खड़ा हो गया और एक महिला उसे पकड़ कर घर के भीतर लेकर चली गयी. पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज को अपने पास शेयर भी किया है. पटमदा डीएसपी ने बताया कि फुटेज में कोई आपत्तिजनक हरकत नहीं दिखाई दे रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं दूसरी ओर अंकित पांडेय ने मीडिया के समक्ष घटना की पूरी सीसीटीवी फुटेज दिखाया. अंकित ने बताया कि पूरे वीडियो में बच्चे के साथ कोई अश्लील हरकत या मारपीट करते हुए नहीं दिख रहा है. ऐसे में पुराना झगड़ा को लेकर उनके ऊपर गलत आरोप लगाया गया है. यह वीडियो प्रशासन को भी उपलब्ध कराया गया है. इस कारण से प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

गौरतलब है कि घटना 14 दिसंबर की शाम करीब 4.30 बजे की है. बताया जाता है कि पीड़ित माता-पिता के साथ नानी घर गया था, जहां नाबालिग ने उनके पड़ाेसी अंकित पांडेय को आलू से मार रहे थे. उनका आरोप है कि अंकित पांडेय बच्चे को अपने घर के पास लेकर गया और उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने का प्रयास किया. जब नाबालिग चिल्लाने लगा, तो उसने अश्लील हरकत की. इस मामले में बच्चे के पिता के बयान पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version