कुलुपटांगा में युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान
आरआइटी थाना अंतर्गत कुलुपटांगा निवासी मुकेश (25) नामक युवक ने घर में ही गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
आदित्यपुर. आरआइटी थाना अंतर्गत कुलुपटांगा निवासी मुकेश (25) नामक युवक ने घर में ही गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि युवक की पत्नी के साथ कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. जानकारी के अनुसार बीती रात मुकेश की पत्नी के साथ हुए विवाद हुआ था, उसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया था. उसकी पत्नी ने सुबह में जब देखा की मुकेश का दरवाजा खुला हुआ नहीं है, तो खोलवाने की प्रयास की. दरवाजा नहीं खोलने पर उसे तोड़ा गया तो देखा कि वह गमछे के सहारे लटका हुआ है. जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है