टीएफए के सलेक्शन ट्रायल में झारखंड के 280 खिलाड़ी लेंगे भाग

TFA SELECTION TRAIL. भारत की सबसे पहली फुटबॉल एकेडमी ‘टाटा फुटबॉल एकेडमी’ (जेएफसी अंडर-15 यूथ) का सलेक्शन ट्रायल मंगलवार से शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:39 PM
an image

जमशेदपुर. भारत की सबसे पहली फुटबॉल एकेडमी ‘टाटा फुटबॉल एकेडमी’ (जेएफसी अंडर-15 यूथ) का सलेक्शन ट्रायल मंगलवार से शुरू हुआ. पहले चरण के ट्रायल में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुल 148 नवोदित फुटबॉलरों ने हिस्सा लिया. 21 नवंबर से दूसरे चरण का ट्रायल होगा. इसमें केवल झारखंड के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. झारखंड के विभिन्न जिले से कुल 280 खिलाड़ियों ने ट्रायल के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. 30 नवंबर तक चलने वाली इस ट्रायल के लिए 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 1,095 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version