झारखंड के गांव में शिव भक्तों ने किया धुरिया लोटन, देखने के लिए उमड़ी भीड़, आप भी देखें PHOTOS
झारखंड में हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में शिव भक्तों ने धुरिया लोटन किया. इसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुट गई थी. अब शुरू करेंगे 24 घंटे का उपवास.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/hazaribagh-news-barkagaon-dhuriya-lotan-1024x640.jpg)
टेबल ऑफ कंटेंट्स
Jharkhand News|बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर : दुनिया में एक हैरतअंगेज पर्व है बनस पूजा. इसके पहले शिव भक्त धुरिया लोटन करते हैं. हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में भी शिव भक्तों ने धुरिया लोटन किया.
झारखंड के बड़कागांव में शिव-पार्वती की पूजा के बाद धुरिया लोटन
बृहस्पतिवार (6 जून) को शिव भक्तों ने अहले सुबह भगवान शंकर एवं माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने के बाद धुरिया लोटन किया. शिव भक्त शिव मंदिर से लेकर हरदरा नदी (सूर्य मंदिर) तक 800 मीटर तक लोटते हुए पहुंचे और नदी में स्नान किया. इसके बाद गंगा स्तुति करके वैतरणी पार की.
शिव भक्तों ने बेंत गाड़कर नदी को किया पार, जलाशय में लगाई डुबकी
बेंत की लकड़ी को मोड़कर बालू में गाड़कर एक गोल रिंग बना दिया. इसके अंदर से शिव भक्त इस पार से उस पार तक गए और जलाशय में डूबकी लगाकर अपनी भक्ति और शक्ति का परिचय दिया. इसे देखने के लिए हजारीबाग जिले के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी. संजत के मौके पर शिव भक्तों ने नहाय खाय किया.
रात में खरना करने के बाद 24 घंटे का शुरू करेंगे उपवास
बृहस्पतिवार की रात को खरना करके 24 घंटे का उपवास रखेंगे. शुक्रवार (7 जून) को शाम में मेला लगेगा. 8 जून को शिव भक्त अपने हठयोग का परिचय देंगे और झूलेंगे. इसके पहले 7 जून की रात को भगवान शंकर एवं पार्वती का विवाह कार्यक्रम होगा. 8 जून को तड़के 3:00 बजे शिव भक्त दहकते अंगारों पर चलकर अपनी भक्ति का प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भक्त 7 बार नदी में जाकर स्नान करेंगे.
इसे भी पढ़ें
सरायकेला : पीठ में हुक लगा बांस के सहारे 40 फीट ऊपर झूल दिखायी हठभक्ति
खुद को कष्ट देकर अपने आराध्य को प्रसन्न करने की परंपरा है हठभक्ति