सड़क दुर्घटना,किशोर की मौत, विरोध में सड़क जाम

परिजन को पुरनी पेटो छोड़ कर चट्टी पेटो लौैट रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 7:59 PM

केरेडारी. पुरनी पेटो गांव स्थित बड़का आहर के समीप सोमवार की सुबह आठ बजे बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से चट्टी पेटो निवासी राजेंद्र साव उर्फ टेना साव के छोटे पुत्र आयुष कुमार (16) की मौत हो गयी. वह किसी परिजन को पुरनी पेटो छोड़ कर चट्टी पेटो लौैट रहा था. घटना के विरोध में ग्रामीण शव लेकर लबनिया मोड़ पहुंचे और हजारीबाग-टंडवा मुख्य पथ जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद जाम स्थल पर इंस्पेक्टर अनिल कुमार, केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार, सीओ रामरतन वर्णवाल पहुंचे. मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधान के तहत दो लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया. ग्रामीण कंपनी में अवैध तरीके से बालू नहीं देने की बात कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था.

सड़क दुर्घटना में घायल महिला की रांची में मौत

बड़कागांव. सड़क दुर्घटना में घायल महिला विशाखा खंडेलवाल उर्फ निक्की खंडेलवाल (48) की मौत इलाज के दौरान सात दिसंबर को हो गयी. उसका अंतिम संस्कार सोमवार को मंझला बाला नदी घाट में किया गया. मृतका बड़कागांव मुख्य चौक निवासी विजय खंडेलवाल की पत्नी थी. उसके जेठ सीताराम खंडेलवाल ने बताया कि विशाखा नौ अक्तूर की शाम करीब सात बजे दुर्गा मंदिर से पूजा अर्चना कर लौट रही थी, इस दौरान ट्रक ने उसके पैर को कुचल दिया. इस घटना में उसके दोनो पैर टूट गये. उसे रांची के अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान सात दिसंबर को उसकी मौत हो गयी. आठ दिसंबर की देर शाम उसका शव बड़कागांव लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version