बीइइओ का पद खाली रहने से बढ़ी परेशानी

बीइइओ के बिना प्रखंड में 126 विद्यालयों का हो रहा है संचालन

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 8:12 PM

बीइइओ के बिना प्रखंड में 126 विद्यालयों का हो रहा है संचालन

बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के बीआरसी में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का पद रिक्त है. शिक्षकों ने बताया कि बड़कागांव में पहले जवाहर प्रसाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे. लेकिन उनका तबादला कोडरमा जिला के जयनगर में कर दिया गया है. 29 नवंबर को उन्हें विरमित किया गया, तब से बड़कागांव में बीइइओ का पद खाली है. बिना प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के सहारे बड़कागांव के 126 विद्यालयों का संचालन हो रहा है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का पद खाली रहने के कारण शिक्षकों, सहायक अध्यापकों, बीआरसी से जुड़े लिपिक अनुबंधकर्मी, बीआरपी एवं सीआरपी की परेशानी बढ़ गयी है और शैक्षणिक कार्य भी प्रभावित है. अनुबंध कर्मियों एवं शिक्षकों ने बताया कि बड़कागांव में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण वेतन एवं मानदेय निकासी में परेशानी हो रही है. प्रखंड में सरकारी शिक्षक 105, सहायक अध्यापक 300 से अधिक हैं. बीआरसी में हेड क्लर्क एक, सात अनुबंधकर्मी, सीआरपी-आठ, बीआरपी-एक है. प्रखंड के शिक्षकों एवं अनुबंध कर्मियों ने बीआरसी में रिक्त पड़े प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शीघ्र बहाल करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version