सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

वह विनोबा भावे विवि से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 8:27 PM

हजारीबाग. विनोबा भावे विवि के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक अभिजीत पांडेय कानी मुंडवार का रहने वाला था. वह विनोबा भावे विवि से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. उसके पिता प्रमोद पांडेय खादी भंडार दुकान में मैनेजर हैं. इस सड़क दुर्घटना में उसके दोस्त अभिमन्यु राणा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है. घटना सोमवार की शाम करीब 6.45 बजे की है. जानकारी के अनुसार, दोनों दोस्त फॉर्ड कार में थे. इसी बीच कार एक पेड़ से टकरा गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को आरोग्यम अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायल अभिजीत पांडेय को मृत घोषित कर दिया. आरोग्यम अस्पताल से रेडक्रॉस सोसाइटी के नीरज कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी अस्पताल पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version