एनएचएआई की टीम ने किया सड़क निर्माण का निरीक्षण
सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर एनएचएआई के अधिकारियों गुरुवार को बरही के पटना रोड चौड़ीकरण के कार्य का जायजा लिया.
बरही.
सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर एनएचएआई के अधिकारियों गुरुवार को बरही के पटना रोड चौड़ीकरण के कार्य का जायजा लिया. पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कार्य में सुस्ती की वजह से पटना रोड के निवासियों को हो रही परेशानी से अधिकारियों को अवगत कराया. सड़क के किनारे नाली नहीं बनने के जल जमाव की समस्या हो रही है. नहर पर पुल नहीं बना. सर्विस रोड अधूरा है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एनएचएआई के अधिकारियों ने शीघ्र अधूरे कार्यों को पूरा करने की बात कहीं. साथ ही सड़क निर्माण क्षेत्र में पड़ने वाले मन्दिरों को हटाने के कार्य में जन सहयोग की अपील की. निरीक्षण करने वाली टीम में टीम लीडर बंधोउपाध्याय आयन, एनएचएआई के मैनेजर बिंनोद कुमार मिश्र, पेमेंट स्पेसलिस्ट संजय यादव, कनीय अभियंता आशीष कुमार शामिल थे. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित साहू, रमेश ठाकुर, रितेश गुप्ता, भगवान केशरी, जिप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, जीतेंद्र गिरि, मनोज केसरी. आकाश जयसवाल सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है